Chhattisgarh

Mar 28 2024, 13:45

रेलवे स्टेशन में लगी भयानक आग, कैंटीन व मिल्क पार्लर जलकर खाक

रायपुर- रायपुर रेलवे स्टेशन पर 

आगजनी की घटना हुई है. प्लेटफार्म नंबर 7 पर स्थित दो स्टॉलों में देर रात अचानक आग लग गई. आग इतना भीषण था की दोनों स्टॉल जलकर पूरी तरह से खाक हो गए. वहीं आग लगने से रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने का कारण अज्ञात है. यह मामला आरपीएफ थाना इलाके का है.

जानकारी के अनुसार, प्लेटफार्म नंबर 7 पर स्थित देवभोग मिल्क पार्लर और एक चाय स्टॉल में देर रात भीषण आग लगी. दोनों स्टॉल जलकर स्वाहा हो गए. इस आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. जांच के बाद ही असल वजह सामने आएगी. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Chhattisgarh

Mar 28 2024, 13:44

खराबी कांग्रेस पार्टी में है EVM में नहीं - मंत्री टंकराम वर्मा

रायपुर- पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बैलेट पेपर से चुनाव लड़वाने की मांग पर मंत्री टंकराम वर्मा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नई-नई टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है. जब वे चुनाव जीते थे तब भी ईवीएम था.

ईवीएम पर दोष देना उचित नहीं वे अपनी कमियों को समझें. इसके साथ ही नितीन नबीन को प्रभारी बनाए जाने पर कांग्रेस के बलि का बकरा बनाए जाने के बयान पर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि पहले ओम माथुर प्रभारी थे, उनके नेतृत्व में भाजपा को बहुमत मिला. बलि का बकरा बनाने वाली कोई बात ही नहीं है. नितिन नबीन को प्रमोट किया गया है. उनके नेतृत्व में हम 11 की 11 सीटे जीतेंगे.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बैलेट पेपर से चुनाव लड़वाने की मांग पर मंत्री टंकराम वर्मा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नई-नई टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है. जमाना कहां से कहां पहुंच गया, देश दुनिया की खबरों को हम मोबाइल पर देख रहे हैं. खराबी ईवीएम में नहीं, उनकी पार्टी में है. 2018 में जब उनकी सरकार बनी तब भी तो ईवीएम ही था. दूसरे राज्यों में जब दूसरी पार्टी की सरकार बनती है तो वहां भी ईवीएम से ही चुनाव होते हैं. ईवीएम पर दोष देना उचित नहीं वे अपनी कमजोरी, अपनी कमियों को समझें.

Chhattisgarh

Mar 28 2024, 12:42

छुट्‌टी के दिनों में खुले रहेंगे प्रदेश के पंजीयन कार्यालय

रायपुर- राज्य के सभी पंजीयन कार्यालयों में कम्प्यूटरीकृत एन.जी.डी.आर.एस. प्रणाली से पंजीयन कार्य हो रहा है। इस वित्तीय वर्ष में मार्च माह के अंतिम सप्ताह में दिनांक 29 से 31 मार्च तक शासकीय अवकाश है। किन्तु अचल संपत्ति के खरीदी बिक्री से संबंधित दस्तावेजों के पंजीयन के लिए पक्षकारों को असुविधा का सामना नही करना पड़े इसके लिए राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय वर्षान्त के अवकाश दिवसों 29 से 31 मार्च में भी खुले रहेंगे।

पंजीयन के लिए पक्षकारों को स्टाम्प प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए ई-स्टाम्प काउंटर भी अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे।

मार्च माह में 16 मार्च के उपरान्त सभी शनिवार एवं रविवार को भी पंजीयन कार्यालयों में पंजीयन कार्य होने से पक्षकारों को सुविधा हुई है। मार्च माह में प्रतिवर्ष सर्वाधिक दस्तावेजों का पंजीयन होता है। आम दिनों की अपेक्षा प्रतिदिन लगभग दो से तीन गुना दस्तावेज पंजीयन के लिए प्रस्तुत होते है, इसे ध्यान में रखते हुए इस वित्तीय वर्ष में मार्च माह में प्रतिदिन निर्धारित अपाईन्टमेंट की सीमा में भी वृद्धि करते हुए प्रातः 10 बजे से शाम 7 बजे तक अपाईन्टमेंट की सुविधा प्रदान की गई है। सामान्य दिवस में 5 बजे तक का ही अपाईन्टमेंट होता है।

अवकाश दिवस में पंजीयन कार्य होने से वित्तीय वर्ष में ही पंजीयन कराने के इच्छुक पक्षकारों को सुविधा होने के साथ ही विभाग को प्राप्त होने वाले राजस्व में भी वृद्धि होगी।

Chhattisgarh

Mar 28 2024, 11:35

महिलाओं का भरोसा भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ :- बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर- लोकसभा चुनाव के समीप आने से चुनावी तैयारियों लगातार तेजी आ रही है लगातार बैठकों, कार्यकर्ता सम्मेलनों, वॉल राइटिंग, डोर टू डोर और कार्यालय उद्घाटन जैसे अन्य आयोजनों का दौर जारी है इसी कड़ी में रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल लगातार भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों और मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की बैठकें लेकर उन्हें विभिन्न जिम्मेदारियां भी सौप रहे हैं इसी कड़ी में आज रायपुर शहर एवं रायपुर ग्रामीण की भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों की पृथक बैठकें ली जहां सर्वप्रथम बृजमोहन अग्रवाल ने उपस्थित सभी महिला मोर्चा पदाधिकारियों की उपस्थिति ली एवं उन्हें लोकसभा चुनाव संबंधित मार्गदर्शन और जिम्मेदारियां सौंपी उसके पश्चात उपस्थित सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा आप सभी महिला नेत्रियों समाज में भाजपा के प्रमुख चहेरे हैं समाज में भाजपा की रीति नीति पहुंचाने में अहम भूमिका निभाती है आप सभी और इस लिहाज से लोकसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी का विशेष महत्व है यह भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच ही है जो महिला सशक्तिकरण के नजरिए से अधिकतर योजनाओं में मुखिया के रूप में महिलाओं को प्रमुखता दी चाहे बात प्रधानमंत्री आवास योजना की हो, राशन कार्ड में मुखिया हो या फिर उज्वला योजना लाभ की लाभार्थी महिलाओं को ही बनाया गया है और तो और भारत की संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला आरक्षण बिल भी लाया गया है जिसके तहत महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जाएगा।

आप सभी को भाजपा के जिम्मेदार पदाधिकारी होने के नाते डोर टू डोर संपर्क करके महिलाओं के हित में चलाई जा रही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं जिससे भारत के लाखों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं जैसे प्रधानमंत्री आवास, महतारी वंदन के माध्यम से 12 हजार सालाना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना और महिला सुरक्षा जो सबसे महत्वपूर्ण है।

आज महिलाओं का भरोसा भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। आपको हर महिला मतदाताओं के पास पहुंचकर उन्हें इन तमाम योजनाओं से अवगत करवाना है चाहे विपक्षि भी हो उनके बीच जाकर भी करें अपनी सरकार की योजनाओं की चर्चा कहीं ना कहीं उन सभी को भाजपा की योजनाओं का लाभ उनके परिवार तक भी पहुंच रहा है।

उन्होंने महिलाओं से आह्वान भी किया की अपने आस पास ऐसा माहौल बनाएं की स्वयं ही महिलाएं पार्टी से जुड़ने आगे आएं और आप सभी को चौनौती की तरह इस कार्य को करना है। मैं आप सभी को कहना चाहता हूं की लोकसभा चुनाव के नतीजों में महिलाओं की भागीदारी से ही ऐतिहासिक नतीजे आएंगे जितना अधिक मतदान उतना अधिक जीत का अंतर। बृजमोहन अग्रवाल ने उपस्थित महिला नेत्रियों को आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व जमीनी तैयारी हेतु मंत्र देते हुए कहा की आप सभी के लिए पहला लक्ष्य प्रत्येक वार्ड में 100 महिलाओं का भाजपा प्रवेश करवाने हेतु परिश्रम करना, अपने अपने क्षेत्र में वॉल राइटिंग करवाना है जिसमे अबकी बार 400 पार और तीसरी बार फिर मोदी सरकार जैसे नारें लिखवाना है ।

हर बूथ पर 50 घरों में भाजपा के झंडे लगाना है, आज सोशल मीडिया का जमाना है और सोशल मीडिया की भूमिका अहम है हर वार्ड में 50 महिलाओं व्हाट्सएप ग्रुप बनाना है एवं केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और आवश्यक सूचनाओं हेतु उसका सदुपयोग करना यह सारे कार्य हमे 5 मार्च तक संपन्न कर 15 मार्च तक एक राउंड हर घर डोर टू डोर संपर्क संपन्न करना है।

रायपुर लोकसभा के वर्तमान सांसद सुनील सोनी ने बैठक में उपस्थित रायपुर महिला मोर्चा की पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की आप सभी ने विगत चुनाव में मुझे भरपूर स्नेह दिया जिसके परिणामन स्वरूप मुझे लाखों मतों से विजयश्री प्राप्त हुई मैं आप सभी से भाषण नही अपितु निवेदन करने आया हूं की हम सभी को लोकसभा चुनाव तक स्थाई नही होना है निरंतर चलायमान रहना है पार्टी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना है हर बूथ पर महिला मोर्चा की दो सक्रिय और कर्मठ कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंप कर उनके माध्यम से कार्ययोजना का विस्तार करना है। आप सभी को अपनी पार्टी के लिए रोजाना कम से कम 5 घंटे देना है और मेरा दावा है की इसके नतीजे हमारे मन माफिक आयेंगे।

Chhattisgarh

Mar 28 2024, 11:35

भाजपा ने जारी की प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की सूची

रायपुर- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने सभी राज्यों में लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की है. छत्तीसगढ़ के लिए नितिन नबीन को लोकसभा चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं. बता दें कि वे अभी प्रदेश भाजपा सह-प्रभारी हैं.

Chhattisgarh

Mar 27 2024, 21:19

भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने दाखिल किया नामांकन

जगदलपुर- बस्तर सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। यह उनका दूसरा सेट है। इस मौके पर सीएम विष्णु साय, प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, वन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद रहे। इससे पहले महेश के समर्थन में भाजपा ने रैली जनसभा का आयोजन किया।

बता दें कि जगदलपुर में कांग्रेस की महापौर सफीरा साहू कई पार्षदों के साथ भाजपा में शामिल हो गईैं हैं। भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के नामांकन सभा में सीएम विष्णु देव साय ने भाजपा ज्वाइन करने वाले कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया है। जगदलपुर में कांग्रेस की महापौर सफीरा साहू समेत कई पार्षद भाजपा में शामिल हो गए हैं। वहीं महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कमल झज्ज ने भी भाजपा प्रवेश कर लिया है। इनके साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसी यशोदा राव भाजपा में शामिल हुए, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के भरत कश्यप हजार समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए हैं।

Chhattisgarh

Mar 27 2024, 21:17

प्रथम चरण अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 12 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए हैं कुल 18 नामांकन पत्र

रायपुर- लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के निर्वाचन अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 12 अभ्यर्थियों द्वारा कुल 18 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। प्रथम चरण के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 मार्च को होगी। नाम वापसी की तिथि 30 मार्च 2024 है। प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा ।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत द्वितीय चरण के लिए 28 मार्च 2024 गुरुवार को अधिसूचना जारी की जाएगी। द्वितीय चरण में महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिये अभ्यर्थी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। द्वितीय चरण अंतर्गत नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024 है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल को होगी। नाम वापस की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2024 है। द्वितीय चरण के लिए मतदान तिथि 26 अप्रैल 2024 है।

Chhattisgarh

Mar 27 2024, 18:38

महापौर सफिरा साहू के BJP में शामिल होने पर पूर्व CM भूपेश का बड़ा बयान

जगदलपुर- लोकसभा चुनाव के चंद दिनों पहले जगदलपुर में बीजेपी ने बड़ा उलटफेर कर दिया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में करीबन 2500 कांग्रेस कार्यकर्ता और 6 पार्षदों के साथ जगदलपुर नगर निगम की महापौर सफीरा साहू भाजपा में शामिल हुईं. अब इसी को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. भूपेश बघेल ने कहा, कुछ तो मजबूरियां होगी वरना यूं ही कोई बेवफा नहीं होता. भाजपा तोड़ के फोड़ के डरा धमका के लालच देकर पार्टी में शामिल कर रही है.

बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके पहले शहर के मिशन ग्राउंड में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में करीबन 2500 कार्यकर्ताओं के साथ महापौर सफीरा साहू और छह पार्षद भाजपा में शामिल हो गई हैं. इसके साथ ही 48 पार्षदों वाले निगम में भाजपा बहुमत में आ गई हैं. कल तक निगम में कांग्रेस के 29 और भाजपा के 19 पार्षद थे.

जगदलपुर के इतिहास में घटित में यह ऐतिहासिक घटना ऐसे समय में हुई है, जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भी आज शहर में चुनावी सभा थी. जानकार बताते हैं कि कांग्रेस के भीतर गुटबाजी की वजह से बड़ी संख्या में पाला बदल हो रहा है. जगदलपुर से पहले मुख्यमंत्री साय की लोहंडीगुड़ा सभा और बस्तर विधानसभा की सभा में भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए थे.

Chhattisgarh

Mar 27 2024, 17:09

BJP के लिए 11 सीटों पर 40 स्टार प्रचारक करेंगे धुंआधार प्रचार, PM मोदी समेत इन दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी

रायपुर- लोकसभा चुनाव में बस चंद दिन रह गए हैं. सभी सियासी दलों ने तैयारियां तेज कर दी है. इन सबके बीच भाजपा ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर चुनाव आयोग को सौंप दी है. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, स्मृति इरानी, अर्जुन मुंडा समेत छत्तीसगढ़ बीजेपी के कई बड़े नेताओं का नाम शामिल हैं, जिन्हें लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है.

Chhattisgarh

Mar 27 2024, 15:49

मुख्यमंत्री साय की मौजूदगी में 2500 कार्यकर्ता और छह पार्षदों के साथ महापौर ने थामा भाजपा का दामन…

जगदलपुर- लोकसभा चुनाव के शोर-शराबे के बीच जगदलपुर में बुधवार को बड़ी सियासी घटना घटित हुई. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में करीबन 2500 कांग्रेस कार्यकर्ता और 6 पार्षदों के साथ जगदलपुर नगर निगम की महापौर सफीरा साहू भाजपा के शामिल हुईं.

बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके पहले शहर के मिशन ग्राउंड में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में करीबन 2500 कार्यकर्ताओं के साथ महापौर सफीरा साहू और छह पार्षद भाजपा में शामिल हुए. इसके साथ ही 48 पार्षदों वाले निगम में भाजपा बहुमत में आ गई है. कल तक निगम में कांग्रेस के 29 और भाजपा के 19 पार्षद थे.

जगदलपुर के इतिहास में घटित में यह ऐतिहासिक घटना ऐसे समय में हुए है, जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भी आज शहर में चुनावी सभा है. जानकार बताते हैं कि कांग्रेस के भीतर गुटबाजी की वजह से बड़ी संख्या में पाला बदल हो रहा है. जगदलपुर से पहले मुख्यमंत्री साय की लोहंडीगुड़ा सभा और बस्तर विधानसभा की सभा में भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए थे.